देहरादून : उत्तराखंड में अगले कुछ दिन भारी बारिश जारी रहेगी। शनिवार को चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र दौर होने की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में नदी-नालों के उफान आने को लेकर चेतावनी दी गई है। बारिश का दौर आठ जुलाई तक यूं ही बना रह सकता है। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::