पौड़ी गढ़वाल : जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने आज सांय को रांसी स्टेडियम के विस्तारीकरण के अंतिम चरण में बनाये जा रहे स्पोर्ट्स हॉस्टल, इंडोर मल्टीपरपज स्टेडियम, वॉलीबॉल कोट तथा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम कार्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्माणदायी संस्था को निर्देशित किया कि अंतिम चरण में हो रहे कार्यों को इसी माह सितंबर में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिम हॉल का निरीक्षण करते हुए फिनिशिंग कार्य सही करने को कहा। जिलाधिकारी ने बैडमिंटन और टेबल टेनिस हॉल का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को बेहतर दरवाजे लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 400 मीटर के सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का कार्य भी समय पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने खेल अधिकारी को स्टेडियम के स्थित शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह की मूर्ति लगवाने, खाली जगह पर सीसी मार्ग बनवाने व बैठने के लिए बेंच हेतु स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, कार्यवाही संस्था पेयजल के जेई राहुल मालवा सहित अन्य उपस्थित थे।