देहरादूनः उत्तराखंड के चर्चित गीतकार जसवीर सिंह हलधर को मुंबई में आयोजित एक समारोह में साहित्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया।
मुंबई हिंदी अकादमी की ओर से आजाद मैदान स्थित मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में पुस्तक का लोकार्पण भी किया गया। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दुष्यंत कुमार पुरस्कार से सम्मानित हलधर ने अपनी कुछ कविताएं भी सुनाई। इस मौके पर विल्सन कालेज विभागाध्यक्ष डा. सत्यवती चौबे मुख्य अतिथि, गजलकार ज्ञान प्रसाद गर्ग विशेष अतिथि थे, जबकि समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अनुवादक चंद्रकांत भुंजाल ने की।