देहरादून: कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व काबिना मंत्री व वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत को ओडिशा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पार्टी की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी नटराजन और परगट सिंह के साथ संयुक्त रूप से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। हरक सिंह रावत उत्तराखंड में हरिद्वार लोकसभा सीट से भी पार्टी टिकट के दावेदार बताए जा रहे हैं।