राज्य का विशेष आर्थिक पैकेज हड़पने वाले कर रहे है विशेष सहायता पर छींटाकसी: चौहान


देहरादून : भाजपा ने केंद्र से मिले विशेष सहायता को लेकर कांग्रेस की छींटाकशी पर पलटवार करते हुए उन्हे विशेष औधोगिक पैकेज हड़पने वाला बताया है । उनकी कल्पना से परे है कि डबल इंजन की सरकार विकासपथ पर प्रदेश को इस तरह तीव्र गति से आगे बढ़ा सकती है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने राज्य को मिली विशेष सहायता के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस विशेष सहायता पैकेज से प्रदेश मे विकास की गति को नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 951 करोड़ की यह मदद, प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आकार देगी । इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है की यह आर्थिक सहायता दीर्घकालीन और ब्याज मुक्त राशि के रूप में मिली है, जो प्रदेश की आर्थिक विकास के संवर्द्धन में महत्वपूर्ण साबित होगी ।

चौहान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस वर्तमान सरकार को केंद्र से मिल रही मदद की अपनी यूपीए सरकार से तुलना की कल्पना भी नहीं कर सकती। कांग्रेस वह पार्टी है जिनकी केंद्र की सरकार ने पूर्व पीएम अटल द्वारा दिए विशेष आर्थिक पैकेज को भी प्रदेश की जनता के मुंह से छीन लिया था । तब इन सभी तमाम प्रदेश कांग्रेस नेता खामोश हो गए थे।
जनता ने बखूबी देखा है कि जब कांग्रेस की सरकार रही तो कर्ज पर ही पूरी अर्थव्यवस्था केंद्रित हो गयी।

श्री चौहान ने कहा कि इनके लिए कल्पना से परे है कि किस तरह डबल इंजन की सरकार, बिना किसी भ्रष्टाचार के प्रदेश को आर्थिक विकास के पथ पर इस तरह दौड़ा सकती है । उसे राज्य हित मे बेहतर कार्य भी नही पच रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *