देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेरीगांव के पास एक पम्प पर पैट्रोल भरवाने को लेकर सेल्समैन और कुछ दबंगों के विवाद हो गया। आरोप है कि दबंगों ने सेल्समैन को बुरी तरह पीट दिया। आरोपी क्षेत्र के एक कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं। प्रेमनगर थाना पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश की जा रही है।