हर कार्यकर्ता को 20 पौधे के रोपण का लक्ष्य, बीते वर्ष के वृक्षारोपण की स्थिति होगी अपलोड

देहरादून : भाजपा सांस्कृतिक पर्व हरेला को आगामी एक सप्ताह तक व्यापक रूप में मनाने जा रही है । जिसके तहत प्रत्येक कार्यकर्ता 20 पौध लगाएगा। इसके अलावा बीते वर्ष के वृक्षारोपण की स्थिति को सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा।
पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड का सांस्कृतिक और पर्यावरण को बढ़ावा देने का पावन पर्व है । पार्टी का लक्ष्य रहता है कि ऐसे सामाजिक, धार्मिक एवं सभ्यता से जुड़े त्यौहारों को अधिक से अधिक जनसहभागिता के साथ आगे बढ़ाया जाए । इसी क्रम में हम हरेला पर्व के अवसर पर 16-17 जुलाई से एक सप्ताह तक वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा । इस अभियान में प्रत्येक कार्यकर्ता को न्यूनतम 20 वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है । साथ ही पूर्व के वर्षों में लगाएं वृक्षों की वर्तमान स्थिति को देख कर उसकी फोटो एवं जानकारी सोशल मीडिया में अपलोड करने का आग्रह किया गया है । उन्होंने बताया कि विगत वषों में कार्यकर्ताओं द्वारा वन भूमि में वृक्षारोपण एवं अटल, मोदी वाटिका को बनाया गया था । इस वर्ष वहां के पुराने वृक्षारोपण की जानकारी लेकर वहां नई पौध लगाएंगे, साथ निजी भूमि एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जनसभागिता से इस अभियान को अधिक से अधिक सफल बनाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *