slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
सांसद और विधायकों की हर माह गाँवों मे टिफिन बैठक जरूरी : बी एल संतोष - मोनाल एक्सप्रेस

सांसद और विधायकों की हर माह गाँवों मे टिफिन बैठक जरूरी : बी एल संतोष


देहरादून : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमस्याओं के समाधान के लिए उन्हे जनता और सरकार के मध्य सेतु का कार्य करने के अलावा सक्रियता और जवाबदेही पर भी खरा उतरना होगा।

हरिद्वार रोड, रिस्पना पुल के समीप एक निजी होटल में कोर ग्रुप की बैठक के बाद श्री संतोष ने प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों व ज़िला प्रभारियों की बैठक ली । इस कार्यक्रम में संतोष की मौजूदगी सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई दी गई । जिसके तहत प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा पुष्प गुच्छ देकर श्री भट्ट को बधाई दी गई । इस दौरान अपने संबोधन में श्री बी एल संतोष ने कहा, हम सबको सरकार और जनता के बीच सेतु बन कर काम करना है । जनता के मध्य जाकर उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास करने हैं और जनता की राय और समस्या को सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाना है । हमारा कार्य जनता को सरकार के पास और सरकार को जनता के पास लेकर जाने का है । उन्होंने सभी पदाधिकारियों से महा जनसंपर्क अभियान से मिले फीडबैक की जानकारी ली । साथ ही उन्होंने कहा कि एक सफल कार्यकर्ता के लिए सक्रियता अहम है। सक्रियता से ही जिम्मेदारी मिलती है और जिम्मेदारी का कुशलता से निर्वहन कर आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। इसलिए सभी को दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिक सचेत रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि नकारात्मक तथ्य मिलने के बावजूद उसके समाधान का प्रयास करना भी जरूरी है ।
उन्होंने प्रत्येक महीने सांसद एवं विधायकों की टिप्पिन बैठक को अनिवार्य रूप में अलग अलग गाँव में आयोजित करने पर जोर दिया।
इससे पूर्व बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट द्वारा केंद्र सरकार के 9,वर्ष पूरे होने पर चलाये गए महा जनसंपर्क अभियान की विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने आगामी निगम, नगर निकाय और सहकारिता के चुनाव के लिए भी रणनीति बनाकर जुटने का सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए । प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया । बैठक में प्रदेश पदाधिकारी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं सहप्रभारियो ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *