देहरादून: बीते 18 मार्च को ऋषिकेश में ज्वेलरी शॉप के मालिक से कैश और गहने लूटकर फरार हुए बदमाशो में से एक को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार रात करीब 11 बजे के आसपास उत्तराखंड – उत्तर प्रदेश की सीमा पर आशारोडी के आसपास मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपी पर मेरठ समेत अन्य जगाओं पर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से तमंचा और हरिद्वार से चोरी की गई बाइक बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 18 मार्च को दो बदमाशों ने ऋषिकेश में दुर्गा ज्वेलर्स के मालिक प्रवीण वर्मा से पिस्टल दिखाकर 30 हजार रुपये और गहने लूट लिए और फरार हो गए। तब से पुलिस आरोपियों को ढूंढ रही थी। गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि ऋषिकेश में लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक बदमाश उत्तर प्रदेश की सीमा से देहरादून आ रहा है। इस पर देहरादून पुलिस में आधारोडी के आसपास नाकेबंदी कर दी। बदमाश जैसे ही आशारोड़ी के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। इस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। आरोपी की पहचान मनोज सिरोही निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मेरठ व अन्य जगहों पर कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस उसे ढूंढ रही थी। ऋषिकेश में भी मनोज और एक अन्य ने सुनार को लूटा था। हरिद्वार के ज्वालापुर से उसने बाइक चुराई थी, वह भी बरामद कर ली है।