slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
प्रोपर्टी डीलर ही निकला चोर, कार से आया था चोरी करने, घर से ले गया करोड़ो रूपए - मोनाल एक्सप्रेस

प्रोपर्टी डीलर ही निकला चोर, कार से आया था चोरी करने, घर से ले गया करोड़ो रूपए


देहरादून: जिस प्रॉपर्टी डीलर ने मकान दिलवाया उसी ने मौका पाकर अपने साथी के साथ घर से ढाई करोड़ रुपए से अधिक चोरी कर लिए। देहरादून पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उसे पकड़कर चोरी की रकम बरामद की है। उसका साथी अभी फरार है। मंगलवार को अपने कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 19 अगस्त को मीनू गोयल निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी विश्वनाथ एनक्लेव रायपुर ने रायपुर थाने में तहरीर दी थी कि बीते 18 अगस्त की रात को उनके घर से अज्ञात व्यक्ति ने करोड़ों रुपए और गहने चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने घर के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें एक कार नजर आई। पुलिस ने कार की निशानदेही पर सन्नी निवासी गंगोत्री विहार सहस्त्रधारा रोड रायपुर मूलनिवासी तेजपुर फाजलपुर रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो करोड़ 60 लाख रुपये बरामद किए। जबकि चोरी में शामिल उसका साथी धीरज फरार है। पुलिस के अनुसार, मीनू गोयल हाल में दिल्ली में अपनी प्रोपर्टी 13 करोड़ रुपये में बेचकर आई थी, जिसमें कुछ उसने नकद लिए, जबकि कुछ खाते में डलवाए। आरोपी सन्नी प्रोपर्टी डीलिंग व ब्रोकर है। उसने मीनू को राजपुर में दो करोड़ का मकान दिलाया था। उसे जानकारी थी कि मीनू के घर में काफी कैश है। इसलिए उसने चोरी की योजना बनाई और घर से रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने बताया कि दूसरा आरोपी फरार है उससे भी काफी कैश बरामद होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *