देहरादून : चारधाम यात्रा के बीच उत्तरकाशी पुलिस नशे के अवैध सौदागरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी* द्वारा चारधाम यात्रा के द्वारा अवैध नशे व मादक द्रव्यों पर कार्रवाई हेतु प्रत्येक थाना/कोतवाली पर स्पेशल पुलिस टीम गठित कार्रवाई गयी हैं, स्पेशल टीमें अपने कार्य को लगातार अंजाम दे रही हैं। नशे के सरगनाओं को लगातार सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार के नेतृत्व में गत शुक्रवार रात्रि में थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुये कोटी लदाड़ी, बोंगा जाने वाले मार्ग से स्मैक के मुख्य सरगना शिवम को 11.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।*
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।* मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अभियुक्त शिवम पूर्व से ही नशे के अवैध धंधे में लिप्त है, पूर्व में भी अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act के अन्तर्गत स्मैक का मामला का पंजीकृत है। *अभी बीते गुरुवार को CO धरासू/मोरी के नेतृत्व में धरासू और मोरी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस / प्रशासन/ आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा नशे के खिलाफ बडी कार्रवाई करते हुये 0.271 हेक्टेयर (14 नाली) जमीन पर अफीम का विनष्टीकरण कर 12 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।*
*विवरण अभियुक्त-* शिवम गर्ग, निवासी तिलोथ, उत्तरकाशी, उम्र 23 वर्ष।
*बरामद माल-* 11.20 ग्राम अवैध स्मैक(कीमत करीब- 1.20 लाख रूपये/)
*आपराधिक इतिहास-*
1- मु0अ0सं0 36/21, धारा 8/21 NDPS Act, कोतवाली उत्तरकाशी।
2- मु0अ0सं0 26/23, धारा 8/21 NDPS Act, कोतवाली उत्तरकाशी।
*पुलिस टीम-*
1- पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, अनुज कुमार
2- SHO कोतवाली, दिनेश कुमार
3- SSI अनूप नयाल- कोतवाली उत्तरकाशी
4- HC. रणजीत कुमार
5- C. दीपक चौहान
6- C. प्रेम