@ यूपीएल मुकाबले में पिथौरागढ़ हरीकेंस ने देहरादून वारियर्स को सात विकेट से हराया। @ स्पिनर सन्नी कश्यप और तेज गेंदबाज शिवम गुप्ता ने झटके दो-दो विकेट ——————————————–
देहरादून: विकेटकीपर बल्लेबाज विजय शर्मा (23 गेंदों में 50 रन पांच छक्के, तीन चौके) की धमाकेदार बल्लेबाजी से पिथौरागढ़ हरीकेंस ने यूपीएल (उत्तराखंड प्रीमियर लीग) में देहरादून वारियर्स को सात विकेट से शिकस्त दी। पिथौरागढ़ के गेंदबाज स्पिनर सन्नी कश्यप और तेज गेंदबाज शिवम गुप्ता ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके। सोमवार को हुए मुकाबले में भी विजय शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली थी। यूपीएल के काउंसलर एसके गैरोला ने विजय शर्मा को मैन आफ द मैच पुरस्कार दिया।
रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को बारिश के कारण पिथौरागढ़ हरीकेंस और देहरादून वारियर्स के बीच शाम पांच बजे मैच शुरू हुआ। 20 ओवर के बजाय मैच 12 ओवर का हुआ। पिथौरागढ़ ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया देहरादून के संस्कार रावत और वैभव भट्ट ओपनिंग करने उतरे। संस्कार तीन गेंदों में एक रन बनाकर कैच आउट हुए। जबकि वैभव ने लंबी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में एक छक्के व दो चौके के साथ 27 रन बनाए और कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। आंजनेय सूर्यवंशी भी 22 गेंदों में 25 रन देकर कैच आउट हुए। कप्तान आदित्य तरे 12 रनों में बोर्ड होकर पवेलियन लौटे। दीक्षांशु नेगी के 16, रक्षित रोही के 14 व सागर रावत के एक रन के योगदान से देहरादून वारियर्स 103 रन
के स्काेर पर पहुंची। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिथौरागढ़ टीम की शुरूआत बेहद खराब रही।पिथौरागढ़ की तरफ से विशाल कश्यप और हितेश नौला ओपनिंग करने उतरे। विशाल पांच गेंदों में एक रन और हितेश 10 गेंदों में दो रन देकर कैच आउट हो गए। तीसरे नंबर पर आए नीरज राठौर ने 24 गेंदों में 28 रन जुटाए और देहरादून के अशार खान ने उन्हें रन आउट किया। विजय शर्मा ने लंबी पारी खेलते हुए महज 23 गेंदों में नाबाद 50 रन और परमिंदर चड्ढा ने 10 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए और पिथौरागढ़ की बाजी पलट गई। पिथौरागढ़ ने 108 रन बनाकर जीत हासिल की। देहरादून के गेंदबाज दीपक कुमार ने दो ओवर में चार रन देकर दो विकेट चटकाए।
———————-
बारिश के कारण रद्द हुआ महिला टीम का मैच
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को महिला यूपीएल का पहला मुकाबला सुबह 11:30 बजे से पिथौरागढ़ हरिकेंस और नैनीताल एसजी पाइपर्स महिला टीम के बीच होना थ, लेकिन सुबह से हो रही बारिश बंद नहीं हुई। ऐसे में मैच को रद्द करना पड़ा। यूपीएल के चेयरमैन इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि दोनों टीमाें को 01- 01 प्वाइंट दिए गए हैं।