देहरादून : चारधाम यात्रा के दौरान अव्यवस्था का आरोप लगाकर तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री मंदिर परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि सरकार के निर्देश पर प्रशासन तीर्थ यात्रियों को जगह जगह रोक रहा है, जिस कारण गंगा सप्तमी पर भी गंगोत्री में सन्नाटे जैसी स्थिति है। गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि यातायात का सही ढंग से संचालन नहीं किया जा रहा है। 20 से 25 घंटे तक जाम में फंसने के बाद तीर्थ यात्री आधे रास्ते से लौट रहे हैं। प्रशासन की इस अव्यवस्था के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा का देश में सही संदेश नहीं जा रहा है।
तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि जिन स्थानों पर पुलिस प्रशासन तीर्थ यात्रियों को रोक रहा है , उन स्थानों पर खाने-पानी और शौचालय जैसी सुविधा भी नहीं है। होटल संचालकों के अनुसार, उनके होटल खाली पड़े हैं और तीर्थ यात्रियों को जगह-जगह जाम के बीच अपने वाहनों में रात बितानी पड़ रही है। वहीं, इसके विरोध में गंगोत्री में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। वहीं, जगह जगह रोक जाने से तीर्थ यात्री भी परेशान हैं, उन्हें गाड़ियों में अधिकांश समय बिताना पड़ रहा है। कई यात्री वापस लौटने को मजबूर हैं। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811