देहरादून: देहरादून के बडोवाला में एक और महिला का शव बरामद हुआ है। ताज्जुब की बात ये है कि एक ही एरिया में 24 घंटे के अंदर तीन शव मिल चुके हैं। बीते मंगलवार शाम को इसी जगह से महिला व नवजात का शव मिला था। इससे पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक जांच भी की गई है। एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है।