देहरादून : चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन के बाद अब ऑफलाइन पंजीकरण बुधवार से शुरू कर दिए गए हैं। सरकार ने ऋषिकेश में आठ और हरिद्वार में छह काउंटर बनाए हैं। जहां काउंटर खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। वहीं, ऑनलाइन पंजीकरण की बात करें अब तक करीब 21.58 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 7.46 लाख के करीब केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। बुधवार को प्रातः 05 से पंजीकरण आरंभ कर दिए गए थे।
पर्यटन विभाग के अनुसार, ऋषिकेश सेंटर से प्रत्येक दिन प्रत्येक धाम के लिए 1000 यानी कि चारों धाम के लिए कुल 4000 पंजीकरण किए जाने हैं। जबकि हरिद्वार सेंटर से प्रति धाम 500 यानी कुल 2000 पंजीकरण किए जाने हैं।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन:::::::::::::::::::::::: पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 79060 75750