देहरादून : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड ने कुछ संगठनों के द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को दिए गए चेतावनी पत्र में निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं शिक्षकों के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है ।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण एवँ प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने कहा कि एक ही विभाग के विभिन्न संवर्गों में कार्यरत सभी शिक्षक कर्मचारियों को अपनी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया में संयम वरतना चाहिए क्योंकि सभी का अपना अपना महत्व है और सभी एकजुटता से अपने दायित्वों का बख़ूबी से निर्वाहन कर रहे हैं, इसलिए ऐसा कोई भी बयान या प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए जिससे आपसी सामंजस्य खराब हो । इस तरह की बयानबाजी एवँ टिप्पणियों से विभाग की छवि पर भी दुष्प्रभाव पड़ेगा ।