अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड ने की वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग

@ अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ललित मोहन चमोली से मिला संगठन का प्रतिनिधिमंडल

देहरादून :आज अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का एक शिष्टमंडल अशासकीय शिक्षक कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण एवँ प्रान्तीय महामन्त्री महादेव मैठाणी के नेतृत्व में शिक्षा महानिदेशालय में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ललित मोहन चमोली से मिला तथा लंबे समय से लंबित समस्याओं के निस्तारण हेतु एक माँग पत्र भी उन्हें सौंपा ।

     आज शिष्टमंडल ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को अवगत कराया कि जनपद रुद्र प्रयाग एवँ जनपद चमोली सहित अधिकांश जनपदों के शिक्षक कर्मचारियों के द्वारा जूनियर हाईस्कूल में वित्त विहीन सेवाओं को जोड़कर सभी लाभ प्रदान किए जाने के सम्बंध में न्यायालय मे रिट दायर की थी और उच्च न्यायालय के स्पष्ट निर्णय के बावजूद भी अभी तक जनपद चमोली सहित कई जनपदों में चयन प्रोन्नत वेतनमान नहीं दिया जा रहा है जबकि जनपद रुद्रप्रयाग सहित कई जनपदों में चयन प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने के बावजूद अभी तक जीपीएफ कटौती प्रारम्भ नहीं की जा रही है और कई जनपदों में पिछले कई वर्षों से जारी जी पी एफ कटौती को रोक दिया गया है ।

    वर्ष 2014 के पश्चात नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों की सामूहिक वीमा कटौती के कई बार मांग पत्र दिए जाने के बावजूद अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पाई है , गोल्डन कार्ड का शासनादेश 3 वर्ष पूर्व जारी होने के बावजूद अभी तक यह लागू नहीं हो पाया है ।

   मांगपत्र पर विन्दुवार चर्चा के पश्चात अपर निदेशक महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया है कि वह इस सम्बंध में महानिदेशक कार्यालय से निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवँ निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा को उक्त मांगों के अविलम्ब निस्तारण हेतु निर्देश जारी करवाएंगे ।

   गोल्डन कार्ड के सम्बंध में जनपद हरिद्वार की उदासीनता को लेकर सीईओ हरिद्वार को दूरभाष पर भी निर्देशित किया गया और एक कड़ा चेतावनी पत्र भी पुनः प्रेषित किया गया है कि अविलम्ब जनपद हरिद्वार के प्रस्ताव उपलब्ध करवाएं । शिष्टमंडल में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ,प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी , प्रान्तीय मंत्री कपूर सिंह पंवार , जिलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल, ज़िला मंत्री देहरादून विजयपाल सिंह जगवाण ,उपाध्यक्ष गिरीश सेमवाल , ज़िला मंत्री टिहरी गढ़वाल शिव सिंह रावत ,जिलाध्यक्ष रुद्र प्रयाग बलवीर सिंह रौथाण आदि सम्मिलित थे । ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन::::::::::::::::::::::  पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 79060 75750

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *