Skip to content
देहरादून। उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने बैडमिंटन में महिला व पुरुष वर्ग में रजत पदक जीते हैं।
फाइनल में शनिवार को उत्तराखंड की महिला टीम का सामना हरियाणा से हुआ । उत्तराखंड की महिला टीम को १-३ से हार का सामना करना पड़ा ।
पुरुष टीम का फाइनल मुक़ाबला कर्नाटक की टीम से हुआ ।
उत्तराखंड की टीम को कर्नाटक से १-३ से हार का सामना करना पड़ा।
फाइनल तक के सफ़र में उत्तराखंड की पुरुष वी महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया ।
उत्तराखंड की पुरुष टीम ने पहले राउंड में कर्नाटक को हराकर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया था ।
सेमी फाइनल में उत्तराखंड पुरुष टीम ने राजस्थान को ३-१ से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी ।
उत्तराखंड की महिला टीम ने पहले मुकाबले में गुजरात को ३-२ से हराया था तथा दूसरे राउंड में कर्नाटक को ३-१ से हराकर सेमी फ़ाइनल में प्रवेश किया था ।
सेमी फ़ाइनल में उत्तराखंड की महिला टीम ने असम को ३-१ से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया था ।
पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला कल कर्नाटक से होगा जिनको उत्तराखंड ने पहले दौर में भी हराया था ।
पहली बार उत्तराखंड की महिला व पुरुष टीमों ने रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है ।
Post Views: 4