देहरादून। अशासकीय मध्यमिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल बुधवार को शिक्षा निदेशालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसबी जोशी से मिला। इस दौरान कॉरपोरेट सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को भी उक्त योजना के अंतर्गत सम्बंधित बैंकों में वेतन खाता धारकों को 50 लाख से एक करोड़ तक दुर्घटना बीमा की सुविधा प्रदान करने के सम्बंध में वार्ता की गई। जिस पर अपर निदेशक से की गई मुलाकात में सौंपे गए पत्र का भी हवाला दिया गया इस पर निदेशक महोदय के द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को अविलंब पत्र जारी करने के आदेश दिए गए हैं आशा है कि शीघ्र ही आजकल में पत्र जारी हो जाएगा ।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा को अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत एवं विनियमित हुए शिक्षकों को उनकी तदर्थ की सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु राजकीय की भांति निदेशालय से पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही हेतु एक पत्र दिया गया है जिस पर उन्होंने इस पर भी अविलंब कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं ।
वेतन बजट के सम्बंध में भी आज फिर वित्त अधिकारी जी से वार्ता हुई है उन्होंने शासन से जूनियर हाईस्कूलों एवँ पी टी ए शिक्षकों के वेतन हेतु मांगे गए बजट उपलब्ध होते ही जनपदों को जारी करने का आश्वासन दिया गया है जिन जनपदों के द्वारा माँग की गई थी उन जनपदों को माध्यमिक विद्यालयों का वेतन बजट जारी हो चुका है ।
आज वार्ता में अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण, प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी, संरक्षक आर सी शर्मा ,जिलाध्यक्ष देहरादून अनिल नौटियाल, ज़िला मंत्री विजयपाल सिंह जगवाण , उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल आदि उपस्थित थे ।