देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर में सोडा सरोली स्थित सिरवाल गढ़ में रविवार सुबह युवती का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। युवती के सिर में चोट के निशान हैं। उसकी उम्र करीब 26 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव यहां फेंका गया है। रायपुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। रायपुर का यह क्षेत्र ग्रामीण इलाका है। यहां ज्यादातर लोग शहर की तरफ से घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं। पुलिस की एक टीम क्षेत्र के सीसीटीवी भी खंगाल रही है।