देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित बहादराबाद क्षेत्र में युवती की हत्या का मामला सामने आया है। युवती का शव नदी में कट्टे के अंदर मिला। उसके हाथ और पैर भी बंधे हैं। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर पतंजलि योगपीठ के पास पुल के नीचे एक संदिग्ध कट्टा देखकर ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। युवती की उम्र लगभग 25 साल के आस पास है। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल के। अनुसार, युवती के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पड़ताल कर कुछ साक्ष्य जुटाए हैं।