slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
घर में घुसकर महिला की हत्या - मोनाल एक्सप्रेस

घर में घुसकर महिला की हत्या


हरिद्वार: हरिद्वार के शिवनगर कॉलोनी में शुक्रवार को घर में लूटपाट कर महिला की हत्या कर दी गई। महिला का बेटा इंस्टीट्यूट से जब घर लौटा तो मां का शव बेड पर पड़ा मिला।

दिनदहाड़े हुई घटना से सनसनी फैल गई। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल समेत आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। प्रथम दृश्य माना जा रहा है कि लूटपाट का विरोध करने पर गला दबाकर महिला की हत्या की गई है।

पुलिस के मुताबिक, भूपतवाला स्थित शिवनगर रानी गली निवासी महेश सैनी पेशे से टेलर हैं। उनके दो बेटे हैं। एक हॉस्टल में पढ़ता है और दूसरा हरिद्वार में एक इंस्टीट्यूट का छात्र है। शुक्रवार को महेश सैनी की पत्नी ममता घर पर अकेली थी। इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाला उनका बेटा अभय शुक्रवार की दोपहर घर पहुंचा तो बाहर से दरवाजे की कुंडी लगी हुई थी। अभय को लगा कि मां आस-पड़ोस में कहीं गई होगी। वह दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचा तो बेड पर मां का शव देखकर उसके चीख निकल पड़ी।

शव आधा बेड पर और आधा नीचे लटका हुआ था और मुंह से खून निकल रहा था। अभय की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटाई। बाद में एसएसपी प्रर्मेंद्र डोबाल, एसपी क्राइम अजय गणपति, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने भी मौका मुआयना करते हुए परिवार और आसपास के लोगों से जानकारी ली।

एसओजी और फॉरेंसिक टीमों ने भी सुराग जुटाए। वहीं, एक पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने में जुट गई है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि टीमें गठित कर सबको अलग-अलग टास्क दिए हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *