देहरादून : नगर निगम ऋषिकेश का संविदा कर्मी गंगा में कूद गया। एसडीआरएफ व जल पुलिस टीम उसे तलाश रही है। युवक की पहचान
वाल्मीकि नगर ऋषिकेश निवासी राम कुमार उर्फ नकुल (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वह नगर निगम ऋषिकेश में परिचायक के पद पर तैनात है। सोमवार की सुबह वह ड्यूटी पर गया था। दोपहर में उसने बहत्तर सीढ़ी घाट पर गंगा में छालांग लगा दी। आसपास लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएफ ने सर्चिंग अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::विज्ञापन ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में यदि आप पहाड़ों में सुकून भरे लम्हे बिताना चाहते हैं तो बुरांसखंडा चले आइए। मसूरी-चंबा मार्ग पर स्थित बुरांसखंडा में *The grand view resort* आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यहां आपको रात रुकने, लंच, डिनर, ब्रेक फास्ट आदि सेवाएं मिलेंगी। बुरांसखंडा देहरादून से 53 किलोमीटर दूर है, जबकि मसूरी से करीब 20 किलोमीटर और चंबा से करीब 35 किलोमीटर दूर है। बुरांसखंडा रूट पर आपको प्रकृति के हसीन नजारों के दर्शन होंगे। साथ ही कुछ किलोमीटर आगे चलकर आप सिद्ध पीठ सुरकंडा मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। इसी मार्ग पर धनौल्टी है। The grand view resort का संपर्क नंबर :- 7906075750, 80777 47996, 81263 78811