देहरादून : कल यानी कि सोमवार को सोमवती अमावस्या है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा में डुबकी लगाने (स्नान) का बड़ा महत्व है। साल के पहले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं जा हरिद्वार आने का सिलसिला जारी है। रविवार को ही सुबह से हरकी पैड़ी के सभी गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे थे। एक अनुमान के अनुसार, अभी तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार आ चुके हैं। कल तक आंकड़ा और बढ़ने का अनुमान है। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के नोडल अधिकारी बनाए गए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, रविवार रात से हरिद्वार में यातायात प्लान लागू कर दिया जाएगा। जिससे यातायात व्यवस्था बनाई जा सके।