देहरादून: ऋषिकेश से लगे लक्ष्मणझूला क्षेत्र में जन्माष्टमी पर एक विदेशी महिला के साथ छेड़छाड़ की गई। वह दोस्तों के साथ घूम रही थी। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी के अनुसार, विदेशी महिला ने थाने में तहरीर दी कि वह जन्माष्टमी के दिन 26 अगस्त को दोस्तों के साथ लक्ष्मणझूला के जौंक स्वर्गाश्रम क्षेत्र में घूम रही थी। इस दौरान एक युवक उसे बुरी नजर से उसे घूरा और फिर छेड़छाड़ करने लगा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान युगवीर सिंह निवासी यमकेश्वर, पौड़ी के रूप में हुई है।