देहरादून : मंगलवार रात भारी बारिश के कारण उत्तरकाशी में हाईवे के ऊपर गुफियारा के पास वरुणावत पर्वत से भूस्खलन हो गया। इस कारण वहां से भारी मलबा एवं पत्थर गिरे। जो हाईवे तक पहुंच गया। इसमें कई वाहन दब गए। पुलिस द्वारा वहां रह रहे स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
*पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी* द्वारा देर रात्रि में मौके पर पंहुचकर लोगों से अलर्ट रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर बने रहने की अपील की गई तथा स्थानीय लोगों को आश्रम/धर्मशालाओं में शिफ्ट कराया गया है। उत्तरकाशी से तेखला की ओर ट्रैफिक को जीरो जोन किया गया है, यातायात को मनेरा बाईपास की ओर से डायवर्ट किया गया है। पुलिस टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं।