मसूरी: पहाड़ों की रानी और मशहूर पर्यटक स्थल मसूरी में पर्यटकों के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। दो युवकों पर आरोप है कि वह बर्तन में थूक कर चाय बनाकर पर्यटकों को पिला रहे थे। देहरादून के एक युवक ने घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को दिया है। दोनों युवकों के खिलाफ मसूरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मसूरी कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया, हिमांशु बिश्नोई नेहरूग्राम थाना रायपुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।
