देहरादून : हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर में भाई-बहन के एक साथ आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। दोनों नबालिग हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दी है। हालांकि, पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मां ने रात को बेटी को घर के काम के लिए टोका था। जिसके बाद दोनों भाई बहन घर से निकल गए।
घटना ज्वालापुर क्षेत्र में लालपुल क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर हुई है। पुलिस को लोगों ने शव पड़े होने की सूचना दी। पुलिस ने शवों की पहचान समीर उम्र (16 वर्ष) व अलीसबा (उम्र 14 वर्ष) निवासी ज्वालापुर के रूप में की है। पुलिस दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाए। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई राजेश बिष्ट के अनुसार, घर में कहासुनी की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।