देहरादून: हिमालयन पर्यावरण जड़ी-बूटी एग्रो संस्थान ‘जाड़ी’ एवं पर्वतीय विकास शोध केन्द्र के तत्वावधान में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रायपुर देहरादून में गढ़भोज दिवस एवं सम्मान-2023 समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के परम्परागत मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिये सभी राजकीय विद्यालयों में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड की युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व परम्परागत ज्ञान के साथ ही पहाड़ के मोटे अनाजों कोदा, झंगोरा, मंडुवा, राजमा आदि की जानकारी मिलेगी। इस दौरान विभिन्न पहाड़ी व्यंजन भी परोसे गए। इस मौके पर गढ़भोज अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल आदि मौजूद रहे।