देहरादून : आईपीएल में अपनी रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ गेंदबाजी से दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों की रातों की नींद उड़ा देने वाला मयंक यादव इन दिनों सुर्खियों में है। हर कोई क्रिकेट प्रेमी इस युवा की गेंदबाजी का कायल हो गया है। आईपीएल के अपने डेब्यू (पहले) मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलते हुए मयंक ने पंजाब के खिलाफ 04 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में उन्होंने 155.8 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर इस आईपीएल सीजन में अभी तक की सबसे तेज गेंद का रिकार्ड अपने नाम किया। इसके बाद अपने दूसरे मैच में आरसीबी के विरुद्ध अपना ही रिकार्ड तोड़कर 156.7 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर नया रिकार्ड बनाया। यह इस सीजन की सबसे तेज गेंद है। सिर्फ इतना ही नहीं इस लड़के ने 04 ओवर में 3.50 की बेहतरीन औसत से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। यादव ने ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार को शिकार बनाया। मयंक यादव को लखनऊ टीम ने आईपीएल 2022 से पहले चुना था, उन्होंने तब सिर्फ दो लिस्ट ए मैच खेले थे। वह 2022 सत्र में आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेल सके थे और पिछले साल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह पूरे सत्र से बाहर थे। दिल्ली के लिए खेलते हैं घरेलू क्रिकेट: दिल्ली के रहने वाले मयंक यादव दिल्ली के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में मयंक ने कहा कि, क्रिकेट के अलावा सामान्य जीवन में भी मुझे ऐसी चीजें पसंद हैं जिनकी गति अधिक हो। चाहे वह रॉकेट हो, हवाई जहाज हो या सुपर बाइक, गति मुझे उत्साहित करती है। बचपन में मुझे जेट विमान पसंद थे और उनसे प्रेरणा मिलती थी।’ पंजाबी बाग के इस गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने इससे पहले कभी भी 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद नहीं फेंकी। मैंने मुश्ताक अली (घरेलू टी-20 ट्रॉफी) के दौरान 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है लेकिन यह मेरी सबसे तेज गेंद थी।’ विश्व कप के लिए भी हो सकता है चयन : मयंक यादव इस साल होने जा रहे टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेल सकते हैं। चयनकर्ताओं की उन पर नजर है। खासकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उन पर नजर बनाए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल अनफिट हैं। विश्व कप तक उनका ठीक होना मुश्किल है। ऐसे में उनके विकल्प के रूप में मयंक को मौका मिल सकता है। हालांकि यह काफी हद तक उनके आगे के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। फिलहाल आईपीएल के 2 मैचों में वह छह विकेट चटका चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ से पहले वह दिल्ली के लिए नेट बॉलर थे। लखनऊ ने उन्हें पिछले साल 20 लाख के बेस प्राइस में टीम में शामिल किया था, लेकिन इंजर्ड होने से वह खेल नहीं पाए। टीम प्रबंधन उन्हें इस बार रिलीज करने वाला था, लेकिन कप्तान केएल राहुल ने उन पर भरोसा जमाए रखा। हालांकि, लखनऊ रिलीज कर भी देती तो दिल्ली और पंजाब टीम प्रबंधन उन्हें लेने के ताक में थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
कर्नल सीके नायुडू ट्रॉफी के छह मैचों में 15 विकेट : मयंक ने पिछले साल हुए कर्नल सीके नायुडू ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया और छह मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ एक ही मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था। मयंक ने बल्ले से भी 66 रनों का योगदान दिया था। उन्होंने फिर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी प्रभावी प्रदर्शन किया। मयंक ने टूर्नामेंट के चार मैचों में पांच विकेट लिए और इस दौरान उनकी इकोनॉमी 6.5 से भी कम की रही। इसके अलावा मयंक ने विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए छह विकेट चटकाए। देवधर ट्रॉफी के पांच मैचों में 12 विकेट : 2023 देवधर ट्रॉफी में मयंक ने नॉर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच मैचों में 12 विकेट हासिल किए थे। मयंक ने अबतक सिर्फ एक ही प्रथम श्रेणी मैच खेला है। मयंक ने लिस्ट-ए में 17 और टी20 के 10 मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। लिस्ट-ए में मयंक के नाम 34 विकेट हैं और इकोनॉमी 5.35 है। मयंक यादव के कोच देवेंद्र शर्मा हैं।