देहरादून: देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र में गोकशी के मुख्य आरोपी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी शहनवाज को देहरादून पुलिस ने रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 01 दोपहिया वाहन, देसी तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं।। अभियुक्त पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर सहित गोतस्करी और गौकशी के साथ कई संगीन अभियोग दर्ज हैं। पांव में गोली लगने पर आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।