योनेक्स यूएस बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन ने जीता कांस्य पदक

देहरादून: 12 जुलाई से 16 जुलाई तक कौंसिल बुफ्फस(अमेरिका) में आयोजित योनेक्स यूएस ओपन सुपर सीरीज में लक्ष्य ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीत लिया है I
एक हफ्ते के अन्दर लक्ष्य सेन ने दूसरा पदक जीता है I पिछले रविवार को ही लक्ष्य ने कनाडा ओपन में स्वर्ण पदक जीता था I
यूएस ओपन के सेमी फाइनल में लक्ष्य सेन को चीन के खिलाडी ली शी फिंग से अति संघर्षपूर्ण मैच मैं १७-२१,२४-२२ व १७-२१ से हार का शामना करना पड़ा I करना पड़ा I ली शी फिंग को लक्ष्य ने कनाडा ओपन के फाइनल मैं हराया था I
टूर्नामेंट में लक्ष्य को तीसरी व ली शी फिंग को दूसरी वरीयता प्राप्त थी I

कवार्टर फाइनल में लक्ष्य ने भारत के ही शंकर मुथुस्वामी को सीधे सेटों में २१-१० व २१-१७ से हराया था I
लक्ष्य ने पहले चक्र में जन लोउदा को भी सीधे सेटों में २१-८ व २३-२१ से हराया था I
लक्ष्य की विश्व रैंकिंग इस टूर्नामेंट से पहले १२ हो चुकी है I
लक्ष्य सेन इस विशिष्ट उपलब्धि पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है I
ग्रह जनपद से विधायक मनोज तिवारी .नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन व उत्तराखंड बैडमिंटन के कोषाध्यक्ष राम अवतार ,अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव श्री संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, एन एस रजवार ,हेम तिवारी , राजू तिवारी , प्रतीक महरा , जग्गू वर्मा, ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल ,आदि ने लक्ष्य सेन व उनकी माता निर्मला धीरेन सेन तथा कोच व पिता डी के सेन बधाई प्रेषित की है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *