हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र में
छह साल के बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बच्चे का अपहरण कर दो लोगों ने एक लाख रुपये में एक महिला को बेच दिया। महिला की पहले से एक बच्ची है। उसे एक बेटे की जरूरत थी। पुलिस ने खरीददार महिला और बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सिडकुल क्षेत्र से छह साल का बच्चा कुछ दिन पहले घर के बाहर से गायब हो गया था। सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें दो लोग बच्चे को ले जाते हुए नजर आए। फुटेज खंगालते हुए और पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच गई। इस पर पुलिस ने रविंद्र निवासी ग्राम बामनोली दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश और जनक सिंह निवासी ग्राम नगवा थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर शगुन निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्रीन सिटी सिडकुल के घर से बच्चे को बरामद कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि शगुन ने बेटे की चाहत में बच्चे जा अपहरण करवाया है। इसके लिए उसने रविंद्र और जनक को पैसे दिए थे। दोनों ने चाऊमीन खिलाने के बहाने सुभाष प्रजापति के छह साल के बेटे का अपहरण किया था। उन्हें शगुन ने 30 हजार रुपए अग्रिम दिए थे। बाकी रकम तीन-चार दिन में देने की बात तय हुई थी।