देहरादून : ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में कारपेंटर एक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी पर अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से किशोरी को भी बरामद किया गया है।
श्यामपुर निवासी एक व्यक्ति ने बीते गुरुवार को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई की अयान उर्फ सोनू निवासी ग्राम रसूलपुर, रुड़की, जनपद हरिद्वार उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि आरोपी को भट्टोंवाला श्यामपुर से गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया गया। आरोपी युवक गढ़ी श्यामपुर में किसी के घर में कारपेंटर का काम करने आया है। इसी दौरान उसने इस किशोरी से दोस्ती की।