@ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आईपीएल फ्रेंचाइजी की रहेगी नजर, लाइव होना है प्रसारण @ आकाश मधवाल, कुणाल चंदीला, राजन कुमार, दीपक धपोला, देवेंद्र बोरा, आदित्य तरे, आर समर्थ, युवराज चौधरी करणवीर कौशल पर रहेगी नजरें देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू ) की ओर से देहरादून में आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन 15 सितंबर से 22 सितंबर तक राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में होगा। इस लीग से सबसे अधिक फायदा युवा क्रिकेटरों को होगा। जो भी इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करेगा उसे इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। अगले साल आईपीएल के लिए फिर से ऑक्शन होने हैं। जहां फिर से खिलाड़ियों की बोली लगेगी। ऐसे में सभी टीमों के मालिकों की नजरें बेहतर खेलने वाले युवा क्रिकेटरों पर हैं। जो उन्हें सस्ते में भी मिल जाएंगे। क्योंकि आईपीएल खेलना हर क्रिकेटर की पहली पसंद है। क्योंकि इस मंच पर न केवल खिलाड़ियों को अच्छे पैसे मिलते हैं, बल्कि पहचान मिलती है और वह देश की नेशनल टीम का भी हिस्सा बन सकता है। वर्तमान में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में राज्य क्रिकेट संघ आईपीएल की तर्ज पर टी-20 लीग करवा रही है, जिसमें राज्य के खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं। ऐसे में आईपीएल की फ्रेंचाइजी नए चेहरों को मौका दे सकती है। यूपीएल के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन- 2 और फैनकोड ऐप पर होने हैं। इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर :::: वर्तमान देहरादून में होने जा रही यूपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलने वाले तेज गेंदबाज आकाश मधवाल, आरसीबी की टीम में शामिल रहे राजन कुमार, उत्तराखंड और दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्राफी का हिस्सा रह चुके कुनाल चंदेला, मुंबई इंडियंस और मुंबई क्रिकेट संघ व उत्तराखंड के लिए रणजी खेलने वाले आदित्य तरे भी शामिल है। इसके अलावा आर समर्थ, उत्तराखंड के घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा, बल्लेबाज अवनीश सुधा, रणजी के एक सीजन में दोहरा शतक लगाने वाले, तेज गेंदबाज दीपक धपोला, हरफनमौला दीक्षांसु नेगी, फिरकी गेंदबाज मयंक मिश्रा, विजय हजारे ट्रॉफी में पहला दोहरा शतक लगाने वाले करणवीर कौशल, तेज गेंदबाज अग्रिम तिवारी, अभय नेगी, हरजीत सिंह, हरफनमौला युवराज चौधरी, गिरीश रतूड़ी के अलावा महिला क्रिकेटरों में भारत के लिए खेल चुकी एकता बिष्ट, मानसी जोशी और अन्य क्रिकेट संघों के लिए खेल चुकी नीलम बिष्ट के पास भी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका है। विजेता टीम को मिलेगा 25 लाख का कैश प्राइज ::: सीएयू के सचिव पीसी वर्मा ने बताया कि यूपीएल की पुरुष विजेता टीम को 25 लाख और उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये कैश प्राइज मिलेगा। महिला विजेता टीम को सात और उपविजेता टीम को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।