चुनाव के दौरान ये सब किया तो हो सकता है आपका सोशल मीडिया एकाउंट ब्लॉक

  देहरादून: चुनाव में अगर किसी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) से फेक वीडियो बनाई या प्रसारित की तो आपका सोशल मीडिया एकाउंट तत्काल ब्लॉक हो जाएगा। पुलिस ने एआई की चुनौती से निपटने के लिए यह रणनीति बनाई है। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के भारतीय कार्यालयों से पत्राचार भी किया गया है, ताकि वह ऐसे सोशल मीडिया एकाउंट्स पर नजर रखकर कार्रवाई कर सके। पुलिस का मानना है कि एआई से फेक वीडियो बनाकर या आवाज बदलकर चुनावों को प्रभावित किया जा सकता है। इसलिए इस प्रकार की वीडियो की सर्विलांस 24 घंटे की जाएगी। इसके बाद संबंधित प्लेटफार्म से समन्वय बनाकर कार्रवाई की जाएगी।दरअसल, पिछले दिनों देश में हुए पांच राज्यों के चुनावों में एआई आधारित वीडियो ने माहौल खराब करने का काम किया था। इसमें तमाम तरह की वीडियो से छेड़छाड़ कर उन्हें विभिन्न राजनेताओं की आवाज और शक्ल सूरत देकर बदला गया था। वर्तमान में एआई से होने वाली इन सब गलत चीजों का तोड़ अब भी नहीं निकल पाया है। ऐसे में उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से बात कर इस तरह की वीडियो पर अंकुश लगाने की योजना बनाई है। इसके लिए सभी सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *