देहरादून : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध सहायता प्राप्त अशासकीय व स्ववित्तपोषित बीएड कॉलेज के छात्र 20 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इस तिथि के बाद एक हजार रुपये लेट फीस के साथ आवेदन किए जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबद्ध सभी संस्थानों के पहले व तीसरे सेमेस्टर के छात्रों के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से चार अशासकीय व 35 स्ववित्तपोषित बीएड संस्थान संबद्ध हैं, इसमें 2500 से अधिक दो वर्षीय बीएड कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं।