देहरादून। हिमालयन पब्लिक इंटर कॉलेज सनगाँव, कानाताल विकास खण्ड-चंम्बा टिहरी गढ़वाल का हाई स्कूल एवँ इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाफल पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महादेव मैठाणी ने बताया कि कक्षा 10 में 39 छात्र छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमें 38 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं और 01 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ हैं जबकि 25 छात्र छात्राएं with honour उत्तीर्ण हुए ।इंटरमीडिएट में 30 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमे से 27 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 03 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।18 with houners उत्तीर्ण हुए हैं ।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्यार चंद रमोला एवँ प्रबंधक रविंद्र सकलानी ने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षाफल पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ,शिक्षक शिक्षिकाओं ,कर्मचारियों ,अभिभावकों एवँ समस्त छात्र छात्राओं को बधाई दी है एवँ विद्यालय के विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शत प्रतिशत परीक्षाफल पर हर्ष व्यक्त किया है विद्यालय के सरंक्षक श्री वचन चंद रमोला ,उपाध्यक्ष सुशीला देवी, सहायक प्रबंधक कौशल्या देवी, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रकाश शर्मा, श्रीमती विस्मिल्लाह, श्रीमती नूरजंहा, श्रीमती आशिया, श्रीमती शबाना, श्रीमती जुबीना, श्रीमती सुनीता लेखवार सहित सभी अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।