देहरादून : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक हत्या का खुलासा हुआ है। जुआ खेलते हुए विवाद में शादाब को उसी के दोस्तों ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने चार युवकों को नामजद किया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने के अनुसार, मखियाली खुर्द गांव निवासी शादाब शुक्रवार को घर से निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों को उसका शव गांव के बाहर निर्माणाधीन मकान में मिला। शव को किसी चीज से ढका हुआ था। जांच की तो पता चला कि शादाब उसी दिन गांव के चार युवकों के साथ था। मृतक के ताऊ सलीम ने गांव के ही गुलशेर व अहतशाम तथा राकिब व गुलज़ार पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। इस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में आरोपियो ने शादाब से विवाद की बात कही। सूचना पर पुलिस ने आरोपी राकिब और गुलशेर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया पुलिस को बताया कि वह अक्सर जुआ खेलते हैं। घटना से से पहले भी वह जुआ खेल रहे थे। इस दौरान शादाब जीतने के बाद घर जाने लगा। उन्होंने उससे ओर बाज़ी लगाने को कहा लेकिन उसने और पैसे लगाने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनके बीच बहस हो गई और विवाद के चलते उन्होंने शर्ट से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को छिपा दिया। पुलिस ने आरोपितों से ताश की गड्डी, मृतक से लूटी गई 3200 की नकदी और हत्या में प्रयुक्त शर्ट बरामद कर ली है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया नामजद अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।