हल्द्वानी : श्रीकृष्ण की भक्ति में रमने वाला उन्हीं का हो जाता है। उत्तराखंड में हल्द्वानी की हर्षिका पंत ने श्रीकृष्ण के साथ विवाह का संकल्प लिया था। बीते गुरुवार को श्रीकृष्ण की बारात आई और हर्षिका ने उनके साथ कुमाऊंनी रीति रिवाज से सात फेरे लिए। इस अनूठे विवाह के साक्षी 200 से अधिक लोग बने।

