यूपीएल : विकेटकीपर बैट्समैन सौरभ रावत की आंधी में उड़ी देहरादून वारियर्स, गायक बी प्राक का धमाल

@ उत्तराखंड प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज, गायक व संगीतकार बी प्राक, अभिनेता सोनू सूद, गायक, अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंच पर दी शानदार प्रस्तुति                                            @ 177 रन के लक्ष्य को हरिद्वार ने छह विकेट खोकर 19.2 ओवर में किया हासिल, गिरीश रतूड़ी ने तीन विकेट चटकाए और 07 गेंदों में 19 रन ठोके     @ देहरादून के कप्तान आदित्य तरे ने 44 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली

 

देहरादून: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में हरिद्वार स्प्रिंग अल्मास ने देहरादून वारिसर्य को चार विकेट से शिकस्त दी। हरिद्वार के लिए सौरभ रावत ने 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 04 छक्के लगाए। देहरादून ने हरिद्वार को 177 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हरिद्वार की टीम ने 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। हरिद्वार ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया था। देहरादून के लिए शशांक और वैभव भट्ट ने पारी की शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज वैभव शून्य पर आउट हो गए। कप्तान आदित्य तरे मैदान में उतरे और उन्होंने पारी को संभाला और 44 गेंदों में 73 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 20 ओवर में 176 रन स्कोर तक पहुंचाया। तरे ने पांच छक्के और चार चौके लगाए। देहरादून के लिए दिक्षांशु और हिमांशु ने 13-13 रन की पारी खेली। हरिद्वार के लिए गिरीश रतूड़ी ने तीन, प्रशांत, प्रमोद, स्पर्श और हरमन ने एक-एक विकेट लिया।

  लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिद्वार को शुरुआत में झटके लगे। टीम के पहले चार विकेट 50 रन से कम स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद मैदान में उतरे सौरभ रावत ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम को जीत तक ले गए। सौरभ रावत ने 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने चार छक्के और 11 चौके लगाए। गिरीश रतूड़ी ने भी अंत में 7 गेंदों में 19 रन बनाए। सौरभ ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई। सौरभ को मैन आफ द मैच मिला।

—————–

आज होंगे इन टीमों के बीच मैच ::-                  सोमवार को तीन बजे से पिथौरागढ़ का मुकाबला हरिद्वार से होगा। शाम 7:30 बजे से देहरादून वारियर्स का मुकाबला नैनीताल एसजी पाइपर्स के साथ होगा।   —————————–                                                                मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किया उद्घाटन :-       इससे पहले उत्तराखंड प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व खेल मंत्री व विधायक अरविंद पांडेय ने यूपीएल की ट्राफी का अनावरण कर उद्घाटन किया। इसके बाद गायक व संगीतकार बी प्राक, अभिनेता सोनू सूद, गायक, अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंच पर दी शानदार प्रस्तुति। बी प्राक ने अपने हित गीत किस्मत, मन भर्या, हाथ चुम्मे, नाह, सोच, क्या बात ऐ, और पछताओगे गीत गाए। मनोज तिवारी ने पंचायत वेब सीरीज का मुख्य गीत ए राजा जी काहे करे…… गाया। सोनू सूद ने अपनी फिल्मों दबंग आदि के डायलॉग सुनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *