slot 1000 togel online slot toto toto slot mahjong ways agen gacor toto slot gacor agen gacor situs toto Sv388 slot pulsa agen slot apo388 sv388 slot toto
पहाड़ी उत्पादों को और बढ़ावा देगी सरकार : सतपाल महाराज - मोनाल एक्सप्रेस

पहाड़ी उत्पादों को और बढ़ावा देगी सरकार : सतपाल महाराज

जनता को संबोधित करते हुए काबीना मंत्री सतपाल महाराज

पौड़ी: लोक निर्माण, पर्यटन, सिचांई, लघु सिचांई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायतीराज, जलागम प्रबंधन मंत्री सतपाल महाराज ने आज चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया।
बुधवार को मंत्री सतपाल महाराज ने संतुधार में शिवहरि उत्तराखंड फाउंडेशन अस्पताल का शिलान्यास किया। इसके साथ ग्राम पंचायत कोटा पंचायत भवन, ग्राम पंचायत बल्यूली पंचायत भवन, ग्राम पंचायत ग्वाड़ तल्ला पंचायत भवन, ग्राम पंचायत जैतोली पंचायत भवन, ग्राम पंचायत भेड़गांव पंचायत भवन, ग्राम पंचायत पवोली पंचायत भवन का शिलान्यास भी किया। इसके उपरांत राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतुधार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, जिसमें नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं और आशुकला समिति कोटद्वार सांस्कृतिक द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी।

विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करते काबीना मंत्री सतपाल महाराज

उन्होंने उत्तराखंड की झांकी मानसखण्ड के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सभी को बधाई दी। कहा कि ढोल सागर को बढ़ावा दिया जायेगा, पंचायती राज विभाग के मर्ज होने से गौरा कन्या की तिथि विस्तार और सरलीकरण दोनों आदेशों का स्थगन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गांव में स्थापना दिवस मनाने के साथ ही गांव के उत्पाद, वन पंचायत में पौधरोपण, सफाई अभियान आदि कार्यों को लेकर पंचायतों को मजबूत करना है। कहा कि उत्तराखंड का भोजन बड़े-बडे़ होटल में उच्च दामों में मिल रहा है। उन्होंने पहाड़ी उत्पादों को ओर बढ़ावा देने पर जोर दिया, जिससे अच्छे दामों पर पहाड़ी उत्पादों को लोग खरीद सकेंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार, शिवहरि फाउंडेशन के डॉ हरिओम, शिव ओम, लक्ष्मी देवी, अनिता देवी, बद्री केदार मंदिर समिति सदस्य पुष्कर जोशी सहित क्षेत्रीय जनता व नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *