देहरादून : उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर में आयोजित अभ्यास वर्ग में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह उर्फ लल्लू बाबू राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष जी,द्वारा दो दिवसीय गंगा समग्र निर्मल अभ्यास वर्ग का आयोजन प्रारम्भ किया गया, जिसमें 28 प्रान्तों से लगभग 60 लोगों ने प्रतिभाग किया।गंगा समग्र संगठन गंगा की स्वच्छता के साथ सहायक नदियों,को जोड़ने,व उनका महत्व बताते हुए स्वच्छ रखने का संकल्प कर समूचे भारत को नई दिशा देने का कार्य करने का संकल्प लिया।वहीं उत्तराखंड से 10 सदस्यों की टीम को लेकर कार्यशाला में पहुँचे निरंजन जी प्रान्त संगठन मंत्री व रिशू चौधरी जी गंगा वाहिनी प्रान्त प्रमुख,उऋण सिंह एवं जितेन्द्र गौड़, के साथ मनोज नेगी,कैलाश रावत,विपिन सकलानी,अरविन्द,नीलम बिजल्वाण,दीपक,अमित आदि उपस्थित रहे।