देहरादून : दिल्ली में होने जा रहे जी-20 समिट के चलते सुरक्षा के दृष्टिगत चार दिन हेली सेवाएं बंद रहेंगी।07 सितंबर से 11 सितंबर तक केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा बंद रहेगी। हेलीकॉप्टर सुविधा बंद होने से यात्रियों को पैदल यात्रा केदारनाथ तक करनी होगी। रूद्रपयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि इसको लेकर हेली कंपनियों को सूचित कर दिया गया है।