
फेसबुक पर की दोस्ती, हरिद्वार बुलाकर होटल में किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे रुपए


पुलिस के अनुसार, टिहरी गढ़वाल की नैनबाग तहसील क्षेत्र की युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर उसकी मुलाकात दीपक निवासी हालु सराय जनपद संभल उत्तर प्रदेश से हुई थी। काफी दिन बात होने पर दीपक ने उसे देहरादून में मिलने के लिए बुलाया।
24 मई को दीपक ने मिलने के लिए हरिद्वार बुलाया और एक होटल में ले गया। जहां उसका दोस्त मनीष कुमार भी था। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान उन्होंने अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद से दोनों उसे ब्लैकमेल कर रुपए मांग रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।