देहरादून: मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर हिमाचल प्रदेश के युवक से साढ़े चार लाख 60 हजार रुपए ठग लिए गए। मामले में युवक की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस के अनुसार, जय कुमार वैद निवासी कांगडा हिमाचल प्रदेश ने शिकायत दी है कि उनके बेटे शुभम ने निरंजनपुर स्थित एक शिपिंग कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि कंपनी के संचालक रोहित और प्रशांत ने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उनसे चार लाख 60 हजार लिए थे। बेटे का मेडिकल भी करवाया।लेकिन नौकरी नहीं लगी। आरोपियों ने पैसे वापस करने के नाम पर एक चेक दिया, जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। अब उनके पैसे नही लौटा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।