बीना से सोने के गहने ठगने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, ऐसे दिया था झांसा


देहरादून: देहरादून के पेटलनगर क्षेत्र में महिला को झांसा देकर सोने के गहने ठगने वाले हरियाणा के तीन आरोपियों को पटलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी व हत्या के प्रयास के 17 मुकदमे दर्ज हैं। तीनों बदमाश कुछ दिन पहले हरियाणा की जेल से बाहर आए थे।
बदमाशों की पहचान राजेश कुमार निवासी डोकरा गेट थाना सदर कैथल हरियाणा, अमरदीप निवासी पृथ्वी विहार मेरठ रोड करनाल सेक्टर-32 हरियाणा और कबीर निवासी सदर बाजार निकट सदर बाजार पुलिस चौकी थाना सदर करनाल हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आठ सितंबर को बदमाश राजेश पूर्वी पटेलनगर रामलीला मैदान स्थित बीना चढ्ढा के घर में घुसा। जबकि दो बाहर बोलियो गाड़ी पर बैठे थे। ठग ने बीना से कहा कि वह उनके कनाडा में रहने वाले बेटे को जानता है। वह भी कनाडा में रहता है। उसके भाई की शादी है, इसलिए वह उत्तराखंड आया है। बताया कि वह ऋषिकेश का रहने वाला है। भाई की शादी के लिए वह गहने खरीदेगा। बीना से कहा कि आपके बेटे ने कहा कि मेरी मां के गहने ज्यादा अच्छे हैं। इसलिए वह डिजाइन देखने को आया। बीना उसे गहने दिखाने लगी। तभी आरोपी राजेश ने कहा कि पीछे से इसकी मां भी आ रही है। उसने बीना के पति को अपनी मां को लाने के बहाने बाहर भेज दिया और बीना को चाय बनाने के लिए कहा। इसके बाद वहां रखे हुए गहने लेकर फरार हो गया। बीना की शिकायत पर पुलिस ने नाकाबंदी कर तीनों बदमाशों को बोलियो के साथ पटेलनगर क्षेत्र से दबोच लिया। आरोपियों ने बीना के पड़ोसियों से उनके घर के बारे में जानकारी जुटाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *