एक अक्टूबर से देहरादून फुटबाल एकेडमी कराएगी राज्य स्तरीय दून फुटबॉल कप, अंडर 12, 17 और 45+ के होंगे मुकाबले

देहरादून : देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डीएफए ) के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की हमारे द्वारा उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल के उचित विकास के लिए 25 सालों से फुटबाल प्रतियोगिता, कोचिंग केम्प, हजारों खिलाड़ियों का भविष्य बनाया जा रहा है नेशनल और इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचाया जा रहा है.
बिना सरकार के और बिना स्पोंसर के हर वर्ष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है इसी क्रम मे 15 साल से आयोजित दून कप स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन एक अक्टूबर को एतिहासिक देहरादून के लाला मान सुमरथ दास मेमोरियल पवेलियन फुटबाल ग्राउंड मे आयोजित होगा
जिसमे बालक अंडर 12 जिसमे ( एक जनवरी 2012 के बाद जन्मे खिलाडी ), अंडर 17 जिसमे ( एक जनवरी 2007 के बाद जन्मे खिलाडी ) और 45 प्लस मास्टर्स ( 31 दिसम्बर 1977 से पहले के जन्मे खिलाडी ) प्रतिभाग करेंगे
टीम एंट्री की अंतिम तारिक 28 सितम्बर है जो आप विरेन्द्र सिंह रावत के 9319895526 मोबाइल नंबर पर कर सकते है
टीम अंडर 12,17 और 45 प्लस की सभी टीम 9 ए साइड और 4 एक्स्ट्रा खिलाडी के नियमानुसार मैच खिलाया जायेगा
सभी टीमों को प्रतिभाग का सर्टिफिकेट दिया जायेगा
विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट से नवाजा जायेगा.
जो खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा उसको प्रोफेशनल एकेडमी और क्लब मे भेजा जायेगा.
रावत ने बताया है उत्तराखंड राज्य ज़ब बना था देहरादून फुटबाल एकेडमी पहली फुटबाल एकेडमी है और एकेडमी को आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन, और भारत देश के विभिन्न राज्यों से नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है
एकेडमी और रावत के द्वारा के द्वारा हजारों खिलाडी, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया गया हुवा है और बनाया भी जा रहा है
रावत के द्वारा ग्रासरूट पर काम किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *