देहरादून : उत्तरकाशी के प्रसिद्ध वरुणावत पर्वत के जंगल में भीषण आग लग गई। मामला बुधवार रात का बताया जा रहा है। जिस जगह आग लगी है वह उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 200 मीटर दूर है। आग को बुझाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने वन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी टीमों को निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि इस पर्वत के नीचे बफर जोन है। जहां कुछ लोगों ने मकान बनाए हुए हैं। जबकि वरुणावत पर्वत के ऊपर कुछ गांव भी हैं। जहां काफी आबादी है। दूसरी तरफ, तूफान के कारण उत्तरकाशी जिले में डुंडा रेंज के मातली कक्ष संख्या दो के जंगल में हाई टेंशन लाइन टूट गई। इस कारण वहां आग लग गई। इस कारण ऊर्जा निगम के कारचारियों को शटडाउन लेना पड़ा। इससे मातली और उत्तरकाशी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब एक घंटे तक ठप रही।