देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पार्क रोड पर एक पटाखा गोदाम में बुधवार तड़के आग लग गई। पटाखों के धमाकों से आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग से गोदाम में रखा सामान जल गया।